प्रश्न और उत्तर
तुम्हारे प्रश्न का उत्तर मैंने दिया
पर वह तुम्हारे प्रश्न का उत्तर नहीं था
जैसा कि तुम मांगते थे
मैंने जैसे तुम्हारे प्रश्न को समझा
वैसे ही जवाब दिया
पर तुम्हे अपने प्रश्न का सही जवाब न मिला
तुम्हारे प्रश्नो पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा
और मेरे उत्तरों को भी पूर्ण विराम न मिला
इन्ही प्रश्नो और उत्तरों में कब
ज़िन्दगी बीत गयी
पता ही न चला
नीना बधवार १५. ४. २०१४
Short URL: https://indiandownunder.com.au/?p=3328